• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ मनाया गया स्वामी विवेकानंद का 164 वां जन्मदिवस।

Published on: 12 Jan 2026

स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ मनाया गया स्वामी विवेकानंद का 164 वां जन्मदिवस।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में छात्र कल्याण विभाग द्वारा स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ स्वामी विवेकानंद का 164 वां जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह द्वारा की गई। विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद पीठ पर आसीन प्रोफेसर रविंद्र ने सभी का स्वागत किया और स्वामी विवेकानंद को सभी का प्रेरणा स्रोत बताया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी युवा विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनाते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने स्वामी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रेरणादाई संस्मरणों का उदाहरण दिया। उन्होंने उनके द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण के बारे में बताया और महिलाओं के प्रति माता एवं बहन जैसा दृष्टिकोण और सम्मान से जुड़े प्रसंग को याद किया और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने और अपने मंजिल की तरफ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्वदेशी जागरण मंच से एडवोकेट रामकिशन ने सभी को स्वदेशी अपनाने के प्रति प्रेरित किया और कहा कि स्वामी जी का पूरा जीवन ही एक दर्शन है। विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्र साहिल ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद केंद्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। 

स्वदेशी जागरण मंच से जुड़ी प्रोफेसर रितु बजाज ने स्वदेशी अपनाओ मुहिम के साथ अपने आप को पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एक दौड़ भी आयोजित की गई जो स्वामी विवेकानंद भवन से शुरू होकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक चली जिसमें सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।